REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : अब बेटे ने भी चुनावी प्रचार प्रसार का थामा जिम्मा, कहा संविधान ख़तरे में है।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @डॉ. दशरथ यादव जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में इंडिया गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी का चुनावी प्रचार प्रसार तेज़ रफ़्तार ले लिया है, बता दें कि समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा के सेक्टर गभिरन, गुलालपुर व पोटरियां में बाबू सिंह कुशवाहा के सुपुत्र आदर्श सिंह कुशवाहा ने अब कमान संभाल ली है, उन्होंने ताबड़तोड़ बैठक करके जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दिया है, उन्होंने खासकर युवा वर्ग को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के बनाए हुए  संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए, आगे आने का आह्वान किया उनके साथ-साथ चल रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव डा. नासिर खान ने अपने वक्तव्य में लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यह मौजूदा सरकार किसानों, नौजवानों एवं महिलाओं के हक अधिकार को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहती है।
अध्यक्षता कर रहे सदर विधानसभा अध्यक्ष विरेन्द्र यादव एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में आने वाली 25 तारीख को समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा को साईकिल चुनाव चिन्ह पर मत देकर जिताने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष डा.दशरथ यादव ने किया।

इस मौके पर उमेश यादव जिला महासचिव लोहिया वाहिनी, अजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, सुबास यादव विधानसभा उपाध्यक्ष, रोहित यादव लोहिया वाहिनी जिला  उपाध्यक्ष, रामलाले नेता, तीनों सेक्टर क्रमशः गभिरन के सेक्टर प्रभारी सुरेंद्र यादव, दादा, गुलालपुर के सेक्टर प्रभारी डा.कन्हैया लाल यादव, पोटरियां के सेक्टर प्रभारी प्रदीप यादव सहित तीनों सेक्टर के बूथ अध्यक्ष एवं प्रभारी के साथ साथ सम्मानित आमजनमानस उपस्थित रहे।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال