( बाएं एकता अग्रहरि व दाएं वर्तिका यादव ) |
न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, इस बार 55 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल में बेटियों का जलवा रहा, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया है। इसी क्रम में जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय राम बुझारत इंटर कॉलेज शेरपुर छित्तूपुर खुटहन में भी बेटियां अव्वल रहीं, बताते चलें कि वर्तिका यादव पुत्री प्रेम नाथ यादव 10वीं में जिन्होंने 569, 94.8 प्रतिशत व एकता अग्रहरी पुत्री राम सनेही अग्रहरी माता राजकुमारी का 12 वीं में 467, 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। रिजल्ट घोषित होते ही जैसे ही पता चला कि स्कूल की बेटियों ने बाजी मारी है तो प्रधानाचार्य, प्रबंधक व अध्यापकगणों ने मिलकर बेटी को शुभकामनाएं दी, बेटी की क़ामयाबी पर ख़ुशी जाहिर करते हुए ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
-