REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : धनंजय सिंह ने चली हाथी वाली चाल, शतरंज के अन्य खिलाड़ी चित,जौनपुर की राजनीति में भारी गर्माहट।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़ :  पूर्व सांसद धनंजय सिंह की राजनीतिक पकड़ को समझ पाना सबके बस की बात नहीं, उनके चक्रव्यूह को भेदना इतना आसान नहीं है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया है, श्रीकला धनंजय सिंह की पत्नी पर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती अब दांव खेल दी हैं। राजनीतिक हलके में खबर की जोरों से चर्चा है कि अब राजनैतिक पार्टियों की जीत का मामला पेचीदा हो गया है। चर्चा यह भी है कि जब से बसपा ने यह दाव खेला है, तब से जिले में एक अलग सा चुनावी माहौल छाया हुआ है, बता दें कि बसपा अपने प्रत्याशियों की सूची में जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब हो कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमएपी एमएलए कोर्ट से सात वर्ष की सजा सुनाई गई है। 24 अप्रैल को इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। फिलहाल धनंजय सिंह के समर्थकों के लिए यह खुशी की बात है कि बसपा से उनके पिता राजदेव सिंह को प्रत्याशी बना दिया है। लोगों का कहना है कि अब किसी पार्टी में न जाकर सिर्फ धनंजय सिंह को जीत दिलाना ही,वहीं जनपद में एक और पार्टी ने जोरों शोरों से हुंकार भरी है, समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने मौजूदा सरकार को हराने के लिए पूरा दम लगा दिए है। इसके पहले उनका कहना था कि यदि धनंजय सिंह के परिवार से कोई चुनाव नही लड़ता है तो उनसे समर्थन मंगेंगें।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال