न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में लगी आग, पांच परिवारों का गृहस्थी का सामान, आशियाना एवं गेहूं की फसल जलकर हुआ ख़ाक, ग्रामीणों ने छप्पर में बधें मवेशियों को किसी तरह बाहर निकाल।
उक्त गांव निवासी राममूरत पुत्र राजपति, सुभम पुत्र कृष्णा, रामचंद्र पुत्र मिठाईलाल,समरू और रुदल पुत्र रामसेवक की गेहूं के खेत में खंभे का पोल लगा हुआ था। बिजली आपूर्ति तार में जैसे ही प्रवाहित हुई शार्ट सर्किट हो गया जिससे गेहूं के खेत में चिंगारी गिरने लगी, चिंगारी गिरने से लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आग की लपेट व तेज हवा होने के कारण आग छप्पर तक पहुंच गई, छप्पर में बंधे मवेशी को किसी तरह से ग्रामीणों ने बाहर निकाल, तभी छप्पर धू-धूकर जलने लगा, कुछ लोग गेहूं की खेत में आग बुझाने में लगे रहे तो कुछ घरों में, तब तक उधर गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तक तक पांच परिवारों का छप्पर जलकर ख़ाक हो गया। सूचना पर मौके से पहुंचे ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव एवं थाना प्रभारी,मय फोर्स ने अपने सहयोगियों व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, ब्लॉक प्रमुख ने आश्वासन दिया कि सरकार की जो सुविधा होगी सब दी जाएगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। ग्रामीणों की मांग है कि तहसील शाहगंज में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां होनी चाहिए, जिले से आते-आते कई घर जलकर राख हो जाते हैं। इस पर सरकार व स्थानीय प्रशासन,शासन में रहे विधायक को तहसील स्तर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध कराने की मांग की जानी चाहिए। आग की चपेट में आने से
पांच परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। इसका जिम्मेदार कौन है ?
-