न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र से तकरीबन दो किलोमीटर दूर जौकाबाद मोड़ के समीप भयंकर सड़क दुर्घटना हो गया, जिसमें स्कार्पियों, रिक्शा एवं बाइकें तीनों छति ग्रस्त हो गई, बाइक सवार एवं रिक्शा पर सवार लोगों को गंभीर चोटें आई है। मौके पर पुलिस टीम पहुँचकर सभी को एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन भेज दिया। जहाँ प्राथमिक उपचार के वाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि गौसपुर गांव निवासी दिल्ली शहर से लौटकर घर आ रहे थे, शाहगंज ट्रेन से उतरने के बाद रिक्सा से घर जा रहे थे कि जौक़ाबाद तिराहे के समीप तेज़ स्कार्पियों से भिड़ंत हो गई और गाड़ी खाई में जा फंसी रिक्से में सवार सुभाष कनौजिया (46), संगीता (44 ),अंजली (24) घायल हो गए, दुर्घटना होते ही दूसरी तरफ से आ रही और मोटरसाइकिल सवार भी टकरा गए, गौसपुर गांव निवासी मुकेश शर्मा व कबिरुद्दीनपुर गांव निवासी रवि गौतम टकरा कर गिर पड़े, जिसके बाद, एक के बाद एक लोग टकराते रहे, आने जाने वाले कुछ समझ पाते तब तक भिड़ंत हो जाती थी, प्रत्यक्ष दर्शकों ने बताया कि मुबारकपुर गया निवासी आज़ाद पाल आरएसएस विस्तारक की माँ अपने छोटे बेटे के साथ बाज़ार जा रही थी कि एका एक कुछ समझ आता तब तक अनुराग पाल 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र पाल टकरा गए बाइक पर बैठी सुशीला पाल व बेटा दोनों को गंभीर छोटे आई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रसूलपुर से अपने स्टाफ के घर से शादी में शामिल होकर वापस आ रही थी की अपने बेटे अनुराग के साथ भिड़ गई जिससे बाइक सवार घायल हो गए। दिनेश गुप्ता पुत्र राम उजागिर (40) गौसपुर को भी चोटें आई है, हादसे के बाद स्कार्पियो में बैठे लोग व उसका चालक फरार हो गया। नीचे देखें वीडियो
-