REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : प्रेम विवाह बना प्रेमिका के लिए अभिशाप,आंखों में अंशू लिए प्रेमिका पहुँची थाने लगाए गंभीर आरोप।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

REPORTED BY : लक्ष्मण कुमार चौधरी 
EDITED BY : न्यूज़ अब तक आपके साथ

प्यार शब्द ऐसा है जिसे सुन आज के नौजवानों में सोचने समझने की छमता छीड़ हो जाती है, इसमें महिलाएं भी पीछे नही है, जिसका परिणाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ समाज को दरकिनार कर हर बंधन तोड़ जिसे अपनाया था, जिसके एक मुस्कान पर वह खुशी से फुली नहीं समाती थी जिसके दुखी रहने पर वह रोने लगती थी उसके निश्छल प्रेम का मूल्य , त्याग समर्पण को दहेज के लोभियों ने नहीं समझा और रविवार को सलहदीपुर थाना खुटहन गाँव निवासी पीड़िता पूजा ने थाने में तहरीर देकर पति, देवर, सास- ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पूजा ने बताया की उसका घर खेतासराय थाना क्षेत्र के लखमापुर गाँव में है उक्त गाँव में उसकी सगी मौसी का भी घर है उनके घर पर मौसी के बेटी का देवर भीम का आना जाना था, मौसी के घर पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आते गयें प्रेम परवान चढ़ता गया तो साथ जीने मरने की कस्मे खाने लगे, जिसकी चर्चा गाँव की गलियों से गुजरते हुए पूजा के माता-पिता के कानों तक पहुचीं तो वे सन्न रह गए औबेटी के हट से मजबूर हो भीम के परिवार से बात कर चंद रिस्तेदारो के सामने हिंदू रीति रिवाज से दोनों का विवाह करा दिया गया। शादी के एक वर्ष  बाद बेटी प्रिया का जन्म हुआ। आरोप है कि पुत्री के जन्म के समय से ही पुजा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा, दी गई तहरीर में पति,ससूर पर कई बार मारने पिटने का आरोप लगाया गया है। जब इस मामले में थानाध्यक्ष संजय वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन कि जा रही है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال