REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : सपा प्रत्याशी के विरोध में सपाइयों ने ही पुतला फूककर किया विरोध प्रदर्शन, जाने पूरा मामला।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर लोकसभा सदर का प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को बनाया है, उनके प्रत्याशी बनते ही सपा नेताओ कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। उनके खिलाफ विरोध पर उतर आए, सोमवार को काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने करंजाकला के सफदरगंज बाजार में तख्तियां बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे, उन्होंने अखिलेश यादव से बाहरी प्रत्याशी हटाने की मांग करते हुए, जिले के नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। इस दौरान बाबू सिंह कुशवाहा के विरोध में नारे लगाए और कहां की यह एनएचआरम घोटाले में भी फंसे हैं। ऐसे मे पार्टी प्रत्याशी को बदल दे। जिले में तमाम नेता कार्यकर्ता हैं उन्हीं में से किसी एक को प्रत्याशी बनाया जाए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बाबू सिंह कुशवाहा का प्रतिकात्मक पुतला फूक दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

( जौनपुर सदर लोकसभा सीट के प्रत्याशी )

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की है कि प्रत्याशी को तत्काल बदल दिया जाए। इस दौरान सपा नेता अग्रसेन यादव ने कहा कि जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा , इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, अमरेश यादव, पोलू यादव, बृजेश यादव (पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ) धीरज यादव, सोनू यादव, ऋषभ सोनकर, मोनू यादव, राहुल गौतम ,शिवपाल यादव सताई, आशीष कुमार, शुभम ,चंद्रजीत, मयंक प्रजापति, बुझारत राम, सरगम विश्वकर्मा जीतलाल मौजूद रहे।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال