न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के अतरही ग्राम सभा में 02 मई को ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बारासिंघा प्रजाति का हिरण मिला जो घायलावस्था में था, बाद में उसकी मौत हो गई।
वन विभाग के अधिकारी अखिलेश ने बताया कि उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान से तकरीबन सुबह 8 बजे सूचना मिली कि ग्राम सभा के एक खेत में कुत्तों के द्वारा एक जानवर को दौड़ाते हुए देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने कुत्तों को किसी तरह से भगाया, लेकिन वह जानवर घायल अवस्था में हो गया था, ग्रामीणों व स्थानीय ग्राम प्रधान ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने घायल अवस्था में बारहसिंघा हिरण का उपचार के लिए निकले लेकिन वह रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
जिसके बाद उसे पशु चिकित्साधिकारी खेतासराय डॉ. विपिन कुमार के पास लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे देख मृत घोषित कर दिया, पोस्टमार्टम के बाद उसे वन विभाग के अधिकारियों को शौप दिया।
चिकित्साधिकारी ने बताया कि हिरण की मौत कुत्तों के काटने से नही बल्कि किसी नुकीले चीज से उसके पैर (जंघे)के पिछले भाग में चुभने से हुई है,वह बुरी तरह से घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-