न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद ही महत्वपूर्ण चुनाव है, पढ़े लिखे वर्ग बड़े ही सोच समझ कर वोट कर रहे है। यह चुनाव अन्य सभी चुनावों से अहम और अलग है। गोदी मीडिया कही जाने वाली भारत का चौथा स्तंभ, जिनकी ख़बरें अब देखने योग्य नही रही, हमारी माने तो अब आप टीवी न्यूज़ चैनलों को देखना बंद कर दें आप ही नही आप अपने पूरे परिवार को न्यूज़ चैनलों को देखने से मना कर दें, आज के समाचारों में हिन्दू-मुस्लिम एवं नफ़रती बयानबाज़ी केवल चल रहा है। भारत में जो अच्छे न्यूज़ चैनल के पत्रकार थे वे ऐसे नफरती बयानबाजी और शो करने से बचने के लिए न्यूज़ चैनलों को छोड़ अपना यूट्यूब चैनल बना देश की सच्चाई को दिखाने का प्रयास कर रहें है। बड़े चैनलों पर भ्रष्टाचार, रोज़गार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों पर बात नही होती, चैनलों पर देश का एक ही राजा, श्रीमान नरेंद्र मोदी जी दिखाई देते है। क्राइम, धरातलीय ख़बरें टीवी स्क्रीन से ग़ायब है। देश में महंगाई व भ्रस्टाचार अपने चरम पर है, संविधान को बदलने की बात की जा रही है। सरकार वास्तविक मुद्दों पर बात ही नही करना चाहती है, सरकार के पास राम मंदिर, हिन्दू-मुस्लिम,धर्म खतरें में है, देश खतरे में है यही मुद्दे है। तमाम बुद्धि जीवियों का कहना है कि इस बार चुनाव में जब आप वोट करने जाए तो अपने दिल पर हाथ रखकर एक बार देश की स्थिति के बारे में जरूर सोंचे, किसी के कहने में आकर किसी भी पार्टी का समर्थन/वोट न दें। नेताओं, अमीरों, जमींदारों एवं साहूकारों के कहने पर वोट देने न जाएं, विकास के लिए वोट करें। हत्यारों, बलात्कारियों एवं अनपढ़ों को वोट कदापि न दे।
-