न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@मोहम्मद वाकिब स्टेट हेड यूपी
यूपी के जौनपुर जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक एस. आई. और एक कॉन्स्टेबल पर बड़ी कार्यवाही की गई है, पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बताया कि थाना शाहगंज पर आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्त जमीरुद्दीन पुत्र अनीफ कुरैशी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को थाना ठाणे जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से 14 मई को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियुक्त को उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता व कॉन्स्टेबल बृजेश मिश्र अपनी अभिरक्षा में लेकर मा. न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज जौनपुर आ रहे थे कि 16 मई समय करीब 02.40 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही उक्त अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कुद कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस खंडवा भोपाल में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर लगाया गया है तथा उक्त उपनिरीक्षक व आरक्षी के विरुद्ध कर्तव्य के प्रति बरती गयी लापरवाही व शिथिलता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जाने पूरा मामला एक क्लिक पर नीचे।
-