न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अशरफगढ़ का मामला सामने आया है जहाँ गांव में ऐनम (ANM) सेंटर बनाया गया था लेकिन वर्षों से उसमें अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक खुटहन पट्टीनरेंद्रपुर रोड़ पर 400 मीटर अंदर स्थित असरफगढ़ गांव में ऐनम सेंटर का निर्माण इस लिए कराया गया था कि गर्भवती महिलाओं को 4 से 5 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन न जाना पड़े, और आसानी से गर्भवती महिलाओं को ऐनम सेंटर पर ही टीका लगाया जा सके, उनका देखभाल अच्छे से किया जा सके लेकिन जब से उसे बनाया गया है तभी से ही वहाँ के लोगों ने कब्जा कर लिया है, वहाँ कब्ज़ेदरों के द्वारा जानवरों को बांधा जा रहा है,उसमें भूसा, लोहा लक्कड़ रखा जाता है। कई बार संबंधित अधिकारियों के द्वारा कब्जे को खाली करने के लिए कहा गया लेकिन खाली नही हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक रोहित लाल से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही उसे खाली कराया जाएगा यदि खाली नही करते है तो कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-