न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से राज्य की ग्राम पंचायतों में सहायक/अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए पूर्व में जो भर्तियां हुई थी जिसमें भर्तियां तो मेरिट के आधार पर तो हो गई लेकिन उसमें नियुक्ति होने वाली महिलाएं/पुरूष ना के बराबर काम कर रहें है, उनका काम कोई और ही कर रहा है,बता दें कि इस भर्ती में उन छात्र छात्राओं ने भी आवेदन कर दिया था जो बाहर रहकर पढ़ाई लिखाई करते है, आप ख़ुद सोच सकते है जिन विद्यार्थियों का नम्बर सबसे अधिक(पूरे गांव में) ज्यादा होगा वह 12वीं के बाद आगे की तैयारी करेगा कि छः हजार की नौकरी करेगा, लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही और सहयोग से ऐसे नियुक्ति हुए बच्चे और बच्चियां आज भी इस पद पर बने रहकर सरकारी पैसे का उपभोग कर रहीं है,सरकारी पैसे का नही बल्कि आम जनता के खून पसीने की कमाई का पैसे का भोग कर रहे है। आप ये सोचते होंगें की ऑनलाइन हाज़िरी लगती है होगी ? ,तो आप ठीक समझ रहें है ऑनलाइन हाजरी तो लगती है लेकिन उनकी हाजिरी कोई और लगा रहा है, दर्ज मोबाइल नंबर परिवार के लोगों के द्वारा मिनी सचिवालय, ग्राम पंचायत ऑफिस के पास जानकर घर के लोगों के द्वारा वीडियो कॉल का सहारा लेकर ऑनलाइन हाजरी लगाई जा रही है। अब आप तय करेंगे कि ऐसे लोगों को इस नौकरी पर अधिकार होना चाहिए या नही।
● रिक्त पदों पर चल रही है भर्तियां जाने कैसे होगा आवेदन ?
जौनपुर न्यूज़ : पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से राज्य की ग्राम पंचायतों में सहायक/ अकाउंटेंट- डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, 15 जून 2024 से शुरू कर दी गई है, ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 30 जून 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करना है। इसके बाद इसे पूरी जानकारी के साथ भरकर, एवं संबंधित आवश्यक दस्तावेज अटैच करके इसे अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या स्वयं ऑफिस में जाकर जमा किया जा सकता है। समय का ध्यान दें ऐसे लोग ही ये आवेदन करें जो लोग वास्तव में काम करना चाहते है।
-