न्यूज़ अब तक नहीं आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के मुख्यमंत्री के द्वारा उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की वर्ष 2024 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेघावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 29 जून, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में हाईस्कूल में जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 02 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों, इण्टरमीडिएट जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 05 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों, हाईस्कूल जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 09 जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों, इण्टरमीडिएट जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 05 जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में कुल 21 मेधावी विद्यार्थियों में से 16 उपस्थित हुए एवं 05 विद्यार्थी जनपद के बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाये। बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री जी द्वारा डी०बी०टी० के माध्यम से प्रति बच्चा 1200 रू0 2.50 लाख बच्चो के खातों में भेजा गया। बेसिक शिक्षा विभाग की किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 18008893277 है एवं कायाकल्प एवं निपुण अभियान की प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रजेश सिंह (प्रिन्सू) विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक, आर०एम०एस०ए० डॉ० राजन सिंह, वरिष्ठ सहायक (परीक्षा प्रभारी) रूद्र प्रताप पाल, एकाउन्टेन्ट सभाजीत सिंह एवं समस्त कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।
-