न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले में समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) द्वारा सीडिंग हेतु अवशेष कार्डो/ यूनिटों में शत् प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने, राशनकार्ड सत्यापन का कार्य नियमित रूप से कराने, पोर्टिबिलिटी के माध्यम से कार्डधारकों को राशन वितरण कराये जाने, मॉडल शॉप निर्माण हेतु अवशेष 04 उचित दर दुकानों पर कार्य प्रारम्भ कराये जाने, सिंगल स्टेज अन्तर्गत परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न के उठान हेतु लगाये गये वाहनों में जी०पी०एस० लगाने हेतु निर्देश दिये गये। खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिये समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया की वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर औचक निरीक्षण किये जाय, जिसके लिए निर्देशित किया गया। लेकिन ऐसा कभी होता नहीं है,कोई अधिकारी कर्मचारी जांच पड़ताल नही करता है जिसका नतीजा ये है कि क्षेत्र से लगातार घटतौली का आरोप लगाया ही जाता है।
अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) द्वारा दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही द्वारा आश्वस्त किये जाने के उपरान्त उक्त बैठक को सधन्यवाद समाप्त किया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ अरूण कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
-