न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@डॉ. दशरथ यादव जौनपुर
उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन अपनी बढ़त हासिल की है, इसके अलावा अन्य सभी सीटों पर भी इंडिया गठबंधन आगे चल रही है,भाजपा का 400 पर का नारा ग़लत साबित होता दिखाई दे रहा है, एक्ज़िट पोल के आंकड़े जो फर्जी तरीके से दिखाए जा रहे थे वो भी अब साबित हो गए है, वोटों को गिनती धीमी होने का मतलब कुछ कुछ गड़बड़ी होने वाली ऐसा सोचकर, पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने समाजवादी प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों को एक्स पर फ़ोटो पर लिखते हुए कहा कि डटे रहे और जीत के बाद सर्टिफिकेट लेकर ही जाए "जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उनपर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे।Loksabha election 2024 : Jaunapur Update : जौनपुर, मछलीशहर लोकसभा चुनाव रिजल्ट जाने कौन किससे कितना आगे ?
संज्ञान ले चुनाव आयोग, मतगणना की गति सुचारू रूप से चलती रहे और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए।"
-