REG. No- UP-38-0008143


Sultanpur News : पहले की प्रयास में दीक्षा वर्मा ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा की पास, बनी MBBS डॉक्टर।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

✍️अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजमणि वर्मा की पुत्री दीक्षा वर्मा ने वर्ष 2023 मे MBBS की  पढ़ाई पूरी कर 16 जुलाई 2024 को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही पास कर लिया,  इस सफलता से दीक्षा वर्मा ने अपने गांव व जिले का नाम किया रोशन किया है। गांव व क्षेत्र के लोगों के बधाई दी है। घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है। मीडिया कर्मी ने जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजमणि वर्मा से बिटिया की सफलता के सम्बन्ध मे वार्ता किया तो उन्होंने भाउक होकर कहा की मेरी पत्नी कमलेश कुमारी का सपना था की मेरी बेटी डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करे, लेकिन उनका बेटी को डॉक्टर बनते देखने का सपना अधूरा रहा और लम्बी बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गयी, अगर आज मेरी पत्नी होती तो हम लोग एक अलग अंदाज़ मे खुशी मनाते। फिर भी मैं अपनी बेटी के इस सफ़लता से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, बेटी दीक्षा के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال