REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला,शिकायत करने के बाद भी नही कोई कार्यवाही रामनगर का मामला।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@रवि कुमार मिश्रा मछलीशहर जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तहसील मछली शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामनगर घघरिया में 10kb ट्रांसफार्मर जले हुए 19 दिन हो गया जो आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा अधिकारियों को बार-बार सूचना देने पर भी कोई अधिकारी सरकारी लाइनमैन भी अभी तक देखने नही आए गांव में इतनी गर्मी पड़ रही है कि बच्चे बुजुर्ग सभी परेशान है। अधिकारियों को जब भी फोन लगाया जाता है। पहले तो कोई फोन उठाने को तैयार नहीं होता अगर किसी तरह फोन उठ भी गया तो झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं मिलता। किसी तरह बात भी होती है तो कहते है की आज नही तो कल लग जायेगा जो अभी तक नही लगा ,ग्रामीणों ने बताया कि 19 दिन हो गया है लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई, शिकायतें भी हुई लेकिन कोई फायदा नही। बता दें कि विद्युत विभाग मछलीशहर एक्सियन का फोन कभी रिसीव नहीं होता।और लाइट खराब होने पर एक्सियन, एसडीओ सर्वप्रथम विद्युत बिल का बकाया राशि पूछी जाती है जो कि माननीय मुख्यमंत्री का आदेश है कि किसी भी विद्युत बकाया राशि वालों को परेशान ना किया जाए और माननीय मुख्यमंत्री जी का दवा है कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर दूसरा लगा दिया जाए लेकिन मुख्यमंत्री जी की बात को कौन मानने वाला है माननीय मुख्यमंत्री जी का सभी कानून फेल नजर आता हुआ दिख रहा है इस ट्रांसफार्मर के जलने से पूरा गांव प्रभावित है। 19 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है।गर्मी का आलम इस कदर है कि गर्मी से जान निकल जाए। 1912 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया गया जिसके बाद ये नम्बर प्राप्त हुआ।
Dear Customer6386761352, your complaint regardingSUPPLY RELATED is registered and registration number isPU12072401035 complaint assigned to JEHARIVANSH PRASAD,contact number9935602977,fromM/SHAHAR .UPPCL HelplineSub Station
Thanks for CallingPUVVNL Customer Care Center. Your Enquiry Acknowledgement no. isPU16072401579.-UPPCL
शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



   
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Subscribe Youtube Subscribe Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Subscribe Youtube Subscribe Now

نموذج الاتصال

DMCA.com Protection Status