REG. No- UP-38-0008143


Jaumpur news : दर्जनभर मुकदमें व गुंडाक्ट से सम्मानित दबंग ने साथियों के साथ घर मे घुसकर की मारपीट, भाई बहन घायल।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश-प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

शनिवार की शाम करीब पांच बजे सौरईया पट्टी गांव में लाठी डंडे व हांकी के साथ गुंडाक्ट एवं दर्ज़न भर मुकदमों से सम्मानित दबंग ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर परिवार पर हमला बोल दिया, घर में घुसकर मारपीट की। अचानक हुये हमलें से परिवार सहम गया है। दबंगों ने दो को घायल कर दिया था, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया, इस बीच डॉ. घंटों नदारत रहें। घायल छटपटाते रहें। हंगामा बढ़ता देख, देर रात डॉक्टर आने पर सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया, अचानक हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने बिना कार्यवाही किये ही उन्हें छोड़ दिया।
उक्त गांव निवासी महिला मनभावती देवी पत्नी योगेन्द्र ने बताया कि शनिवार की शाम मेरा भतीजा राकेश निवासी कैराडीह मेरी बेटी को दवा दिलवाने आया था वह सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर घर के बारामदे में बैठकर पानी पी रहा था उसी समय गांव निवासी निकेश पुत्र बलराम तेज़ रफ़्तार से अपनी बाइक से कहीं जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक घर के सामने पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक से जा टकराया जिसे गिरता देख भतीजे के साथ घर के लोग मौके पर पहुंच कर उसे उठाएं। चोट लगने से उसके पैर से खून बह रहा था वह कुछ बुदबुदाते हुए घर की तरफ भाग गया, थोड़ी देर बाद  शैलेश कुमार, सूरज कुमार, निकेश, सुनील कुमार व रविन्द्र लाठी डंडा लेकर पहुँच एक तरफ से पुरे परिवार को मारने पीटने लगे और मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। जानकारी के अनुसार उपरोक्त शैलेश कुमार मनबढ़ दबंग किस्म का व्यक्ति है जिस पर दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज है पुलिस के द्वारा इसपर गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही की गई है। आये दिन गुटबंदी करके मारपीट, डराना धमकाना उसके लिए आम बात हो गई है, पुलिस इन सब बातों से मौन है। इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال