न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर बाजार में खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह के द्वारा सूझबूझ से कार्यवाही की गई। चल रहे नाली के विवादित प्रकरण में सहमति से खंड विकास अधिकारी ने नाली की साफ सफाई कराई। जानकारी के अनुसार आरोप है कि नाली का जमीन पहले नाम से था, लेकिन 35 वर्ष पूर्व विवादित लोगों के द्वारा मेरा नाम बदलकर नाली के नाम से जमीन करवा दिया गया, जानकारी होने पर तुरंत ही मामले को संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में डालते हुए, कार्यवाही की गई, तब से अब तक नाली का प्रकरण डीडीसी जौनपुर के यहां 35 वर्षों से मुकदमा लंबित है। बता दें कि आज मुकदमे की पैरवी कर रहे छगन लाल सोनी की सहमति से नाली की साफ सफाई खंड विकास अधिकारी के द्वारा कराया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी कृष्णा यादव एवं ग्राम प्रधान संतलाल सोनी, ठाकुर प्रसाद सिंह, रितेश अग्रहरि, प्रेमचंद अग्रहरि, बृजेश अग्रहरी, माया राम गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, जीते गौतम, रामआसरे गुप्ता, छेदीलाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-