न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को एक युवक द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि स्थानीय थाने से न्याय न मिलने पर किशोरी के माता-पिता ने एडीजी वाराणसी से किशोरी को खोजने के लिए गुहार लगाई है। एडीजी वाराणसी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को अब सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया से सोमवार को मिलकर किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा 12 की छात्रा है। उसे बीते दो अगस्त को उन्हीं के गांव का सतेंद्र कुमार नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। किशोरी की मां ने बताया कि आरोपी दबंग व आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उन्हें डर है कि वो उनकी बेटी की हत्या कर सकता है या किसी शहर में उसे बेच सकता है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडीजी ने सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान और कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर से वार्ता की, एडीजी के निर्देश पर कोतवाली में सतेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, ज्ञानमती, सिकन्दर और बादल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एडीजी ने निर्देश दिया कि आरोपियों के कॉल डिटेल और लोकेशन को पता करते हुए हर हाल में किशोरी को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए। बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि न्याय पाने के लिए बड़े अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे है। स्थानीय स्तर पर पुलिस का रवैया ठीक नही है,जिसकी वजह से लोगों को भटकना पड़ता है।
-