REG. No- UP-38-0008143


Azamgarh news : अहिरौला में 25 वर्षीय युवती की बाजरे के खेत में मिला शव लाश,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ मूलचंद यादव आज़मगढ़
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में सुबह बजड़े के खेत में 25 वर्षीया युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। संपर्क मार्ग से कुछ दूर पर ही खेत में सुबह लोगों ने शव देखी तो अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एसपी हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, युवती की शिनाख्त स्थानीय निवासी सुमन यादव पुत्री मिठाई लाल यादव के रूप में की गई, बता दे कि वह दो बहनों में बड़ी थी। उसके दोनों बड़े भाई विदेश रहते हैं।

एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। लड़की की उसी के ही दुपट्टे से गला कसकर हत्या की गई है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास मोबाइल के स्क्रीन के शीशे टूटे पड़े मिले। जिससे प्रतीत हो रहा है कि वहां पर छीना झपटी और संघर्ष भी हुआ है, लेकिन घटना का कारण क्या है, कौन इसके पीछे है, इसकी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की खोजबीन कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर साक्ष्य संकलन में जुटी हुई थी।





-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال