न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
खुटहन(जौनपुर) जिले के विकास खण्ड खुटहन के ग्रामसभा काजीशाहपुर व जौकाबाद के ग्रामीणों को जुलाई माह से राशन नही दिया जा रहा था, कार्डधारकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार राम आधार पासवान माह जुलाई से खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहें है, नेटवर्क का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहले जल्द से जल्द अंगूठा लगवा ले फिर राशन देंगें, अंगूठा लगा लिया गया लेकिन अगस्त महीना आ जाने के बाद भी कोटेदार ने राशन नहीं दिया। ग्रामीणों के द्वारा जब हंगामा किया गया तो कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गया, जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी व खाद्यपूर्ती अधिकारी को दिया गया, बताया कि राशन नहीं दिया जा रहा है। खाद्यपूर्ति अधिकारी अंशु सिंह ने जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके क्रम में सोमवार पांच अगस्त को टीम गठित करके ग्राम पंचायत अधिकारी नेहा गौतम, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के समक्ष खाद्यपूर्ति अधिकारी ने जांच पड़ताल की और लोगों के बयान दर्ज किए। ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव ने बताया कि लगभग 60 कुंटल का खाद्यान्न स्टाक में नहीं था, एक माह का राशन ग्रामीणों को नही वितरण किया गया है। जाँच के बाद खाद्यपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुये जमालुद्दीनपुर ग्राम सभा के कोटेदार विष्णु यादव के यहां कोटा ट्रांसफर कर दिया गया है। अब ग्रामीण वहाँ से राशन प्राप्त कर सकते है। अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी कर उच्च अधिकारी को भेजा जाएगा इसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
● कई मामलों में देखा जाता है कि चोरी करने वाला और चोरी का सामान खरीदने वाला दोनों दोषी पाए जाते हैं, दोनों को दोषी माना जाता है, ऐसे में क्या राशन खरीदने वाला खरीददार ये नही जनता था कि ये राशन सरकारी है, यदि जानते हुए भी उसने इतनी बड़ी मात्रा में अनाज खरीदा तो उसके ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
-