न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़ : राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की गई जिसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। बता दें कि खाद्यान वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूर्ति निरीक्षक खुटहन ने पांच अगस्त को काजीशाहपुर गांव में कोटेदार रामअधार की दुकान का निरीक्षण किया था। उस दौरान स्टॉक कम पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर दिया गया। कोटेदार के खिलाफ खुटहन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। डीएसओ संतोष विक्रम शाही ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विक्रेता की उचित दर दुकान में कुल 16.66 कुंतल गेहूं, 45.46 कुंतल चावल (माह-अगस्त 2024 के उठान किये गये खाद्यान्न की मात्रा) का स्टॉक कम पाया गया। पूछताछ करने पर विक्रेता की तरफ से कोई उत्तर नहीं दिया गया। इस आशय की आख्या जिलाधिकारी को दी गई। उनके निर्देश पर कोटेदार के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि माह जुलाई के राशन वितरण नही किया गया और अंगूठा लगा लिया गया, ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने पर कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गया, बाद अगस्त राशन की उठान होने पर कुछ लोगों को जुलाई के राशन बता कर वितरित किया गया,माह अगस्त के राशन अभी वितरित नही किया गया है। जांच में आये अधिकारियों को माह अगस्त का राशन स्टॉक कर मिला।
-