REG. No- UP-38-0008143


Azamgarh News : दीदारगंज के मार्टीनगंज तहसील में उपनिबंधन कार्यालय का हुआ उद्घाटन, तीन तहसील, 209 गांव....।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@मूलचंद यादव दीदारगंज आज़मगढ़
यूपी के आज़मगढ़ जिले के मार्टीनगंज तहसील में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क  पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश के रविंद्र जायसवाल ने पूजा पाठ के बाद तहसील परिसर में निबंधन कार्यालय का 7:30 बजे फीता काटकर उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न किया। बता दें कि 2016 में मार्टिनगंज तहसील की स्थापना हुई थी उसके बाद से ही निबंधन कार्यालय के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा मांग शुरू की गई थी, अधिवक्ताओं द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया था, जो आज जाकर पूरी हुई इस लड़ाई में अधिवक्ता संघ पूरी तरह सक्रिय रहा। यह जिले का आठवां उपनिबंधन कार्यालय है, इस निबंधन कार्यालय से लालगंज, फूलपुर, निजामाबाद तीन तहसील के 209 गांव के लोगों का बैनामा होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा जमीन रजिस्ट्री करने का सिलसिला 7 वर्षों में तीन गुना हो गया है, इन 7 सालों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाई गई है, जनता का सभी तरह से ध्यान रखा गया है। सबका अपना घर हो सबका अपना उद्योग लगे स्टांप ड्यूटी में छूट दी गई जिससे राजस्व की बढ़ोतरी के साथ-साथ जनता का सीधा फायदा हुआ है। निबंधन कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर तीन लोगों का जमीन का बैनामा हुआ एक वसीयत की गई स्टांप पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने हाथों से बैनामा के कागजात सौपा। सब रजिस्टार हुसैन अहमद, राकेश सिंह, राजीव सिंह, राजू, मनोज कुमार शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, विवेक कुमार, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह, राम स्वारथ राजभर, मेनका सिंह, उमेश सिंह, श्रीपति यादव, सुशील यादव, मान्ता प्रसाद, बजरंग बहादुर सिंह, व बुलेट सिंह आदिलोग उपस्थित रहे।


-
और नया पुराने

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال