REG. No- UP-38-0008143


Azamgarh news : ग्रामीणों ने परिवार नकल रजिस्टर से छेड़छाड़, व मिलीभगत का लगाया गंभीर आरोप, खुली बैठक सम्पन्न।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @विजय कुमार यादव आज़मगढ़
विकास खंड पवई व तहसील फूलपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम पंचायकत की खुली बैठक हुई, बता दें कि
विकास खंड क्षेत्र पवई के हेवती गांव में स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को दोपहर में ग्रामीणों और विकास खंड पवई के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम मिलन व ग्राम पंचायत अधिकारी खुशबू सिंह, ग्राम प्रधान पन्नालाल बिंद व ग्राम पंचायत सदस्यों की एक खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनता देवी पत्नी स्व० बहादुर की मृत्यु के संदर्भ में बातचीत हुई, जहां ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की जनता देवी की मृत्यु सन् 2004 से पहले हो चुकी है, बावजूद इसके 2006 में इनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित नहीं था, लोगों का कहना है कि जनता देवी का नाम सन 2019 में ब्लॉक पवई के ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों की मदद से  पुनः दर्ज करने के बाद जनता देवी से उनकी बहु भागीरथी देवी ने फर्जी तरीके से वसियत करा लिया और दो महीने बाद ही उनको परिवार रजिस्टर की नकल में मृतक दर्ज़ लिया ल, वहीं गरीब को न्याय न मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। चौका देने वाली यह बात यह है कि 
भूमि की वरासत राजस्व कर्मियों की मिली भगत से कर दी गई है जिसका मुद्दा खुली बैठक में उठाया गयाबता दें कि इस प्रकरण को सामने आने के बाद विकास खंड पवई के पंचायत सहायक अधिकारी राममिलन ने जांच की कमान संभालेंते हुए कहा कि अच्छेलाल पूत्र धनराज बिंद के द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र मिला है, निष्पक्ष जांच होगी, जो भी
दोषी पाये जाते  हैं उन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी, पीएम आवास, शौचालय, और अन्य विकास  से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई ।



-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال