न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
REPORT- ASHOK KUMAR YADAV AZAMGARH
यूपी के आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाने में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर हो रही धन उगाही की शिकायत दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की, जिसकी खबर स्थानीय पत्रकारों ने अपने राष्ट्रीय अखबारों में लगातार प्रकाशित किया, उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एडीजी ज़ोन वाराणसी पियूष मोर्डिया के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा ने उक्त प्रकरण में संलिप्त कास्टेबल संजय मौर्या को लाइन हाजिर करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिससे नाराज कांस्टेबल संजय मौर्य एवं उनके स्थानीय समर्थकों ने स्थानीय पत्रकार विजय यादव को भला भूरा कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली। जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार स्थानीय पत्रकारों के साथ मिलकर लिखित प्राथना पत्र दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को देते हुए घटना की जानकारी दी साथ ही पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व एडीजी वाराणसी से की मगर अभी तक पीड़ित पत्रकार का मुकदमा थानेदार ने दर्ज नहीं किया। जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार का कहना था की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Tags
आज़मगढ़ न्यूज़
-