न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के स्थानीय बाज़ार खुटहन में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मैनेजर के रवैये से बैंक ग्राहक परेशान है, बैंक ग्राहकों के साथ उनका रवैया कुछ ठीक नही है।
अधिवक्ता अमित कुमार पाण्डेय का आरोप है कि वर्तमान ब्रांच मैनेजर द्वारा बैंक को अपनी निजी प्रॉपर्टी समझ ग्राहकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ब्रांच मैनेजर अपने तुगलकी फरमानी रवैया व भ्रष्टाचार के लिए मशहूर हो गए हैं। बताते है कि बैंक मैनेजर द्वारा अपने चेम्बर तथा फिल्ड ऑफिसर के चेम्बर से सारी कुर्सियां हटवा दी गई है। बैंक पहुंचने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , अधिवक्ताओं, पत्रकारों, सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों, लोनरों, किसानों, बड़े पैमाने पर काम कर रहे व्यवसायियों,महिलाओं आदि सभी को चेम्बर में खड़े होकर अपनी बात कहनी पड़ती है। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व बैंक के सभी मैनेजरों के द्वारा ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुर्सियां रखी गई थी। लेकिन मौजूदा ब्रांच मैनेजर ने सारी ग्राहक की सुविधाएं खत्म कर दी है। आमजनमानस ये समझे, की गलत है, अपने अधिकारों को जाने, बैंक, ग्राहकों से है। ग्राहक नही तो बैंक नही, याद करें एक समय था जब बैंक में लोग खाते नही खुलवाते थे तो यही लोग ग्राहकों के पास जाकर खाता खोलने का अनुरोध करते थे, आज वही ग्राहकों की सुविधा में रखे कुर्सियों को हटा रहे है। अपुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लोन करने या सैटलमेंट के नाम पर जमकर धनउगाही की जा रही है, पूछे जाने पर बैंक मैनेजर द्वारा अभद्रता की गई। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-