न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त, लालता यादव पुत्र स्व० फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र लगभग 64 वर्ष को दिनांक 30.10.2024 को समय 17.00 बजे आजमगढ बार्डर गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त लालता यादव की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
● घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 30.10.2024 को समय 07.15 बजे सुबह ग्राम कबीरूद्दीनपुर मे पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर अनुराग उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को अभियुक्तगण 1. रमेश पुत्र लालता 2.शशांक पुत्र राज कुमार 3. सूरज पुत्र लालमोहन 4. लालता पुत्र स्व0 फेरू 5. लालमोहन पुत्र स्व0 फेरू निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा जान से मारने की नियत से एक राय होकर हाथ में तलवार, लाठी डन्डा व अन्य धारदार हथियार से लैस होकर ललकारते हुये अनुराग उर्फ छोटू उपरोक्त का रमेश उपरोक्त द्वारा तलवार से गर्दन काट दिये, जिससे मौके पर ही अनुराग की मृत्यु हो गई थी तथा अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव द्वारा कहा गया इसके परिवार का कोई सदस्य बचना नही चाहिए, उक्त घटना के पश्चात वादी मुकदमा श्री रामजस यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7CLA Act बनाम उपरोक्त के पंजीकृत कराया गया था।
Tags
उत्तर प्रदेश न्यूज़
-