REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : पुलिस हिरासत में गई युवक की जान, नाराज़ ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज स्थानीय कोतवाली पुलिस कस्टडी में एक युवक द्वारा फांसी लगाई जाने पर नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्र के बड़ौना गांव प्राथमिक विद्यालय के समीप लखनऊ बलिया राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बांस बल्ली लगाकर रोड़ जाम कर दिया। यह जाम आज शनिवार को लगभग 4:00 बजे से लगाया गया, जाम लग जाने से पूरा रास्ता गाड़ियों से भर गया, जिसकी सूचना होने पर शाहगंज के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गए, ग्रामीणों को शांत कराने में अधिकारियों के पसीने छूट गये। बता दें कि विरोध प्रदर्शन में महिलाएं छोटे बड़े बच्चे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, मौके से पहुंचे क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने किसी तरीके से लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया और चक्का जाम हटवाया और आवा गमन बहाल किया। घटना स्थल पर सैकड़ो पीएसी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जाने क्या था पूरा मामला- दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से प्रेस- विज्ञप्ति के माध्यम से  बताया गया कि मटरू बिन्द पुत्र स्वर्गीय सहदेव बिन्द उम्र 50 वर्ष ग्राम बेडोना थाना शाहगंज जो कल शाम को जमिल अहमद के साथ की गई टप्पेबाजी की शिकायत पर थाने पर लाया गया था, आज सुबह 8.00 बजे बाथरूम में उसने खिड़की के जंगले से फांसी लगा ली, जिसके उपरान्त मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा थाने पर जा कर परिजनों और ग्राम प्रधान से वार्ता कर तथ्यों को अवगत कराकर उनसे बातचीत की, उनको घटना के समय की सीसीटीवी भी दिखाया। उन्होंने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच मजिस्ट्रेट से कराए जाने का आश्वासन परिजनों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के बिटिया की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है तथा परिवार के इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है।



-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال