न्यूज़ अब तक की सभी खबरें अब डेलीहंट व गूगल न्यूज़ पर भी उपलब्ध है।
रिपोर्ट-@ लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर बाज़ार में जे. सी. माडर्न डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन संपन्न हुआ, बोले- इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी को ज्ञान और संसाधनों से बनाएंगे सशक्त।
बता दें कि डिजिटल लाइब्रेरी जहां विद्यार्थियों को पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है जिससे छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और पढ़ने की चाह जगती है, रखने वाले छात्रों को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण इलोको में छात्रों को बढ़ने, सीखने, कौशल बढ़ाने एवं उन्हें बेहतर बनाने के उद्देश्य से डा. इन्द्रसेन मौर्या ने बृहस्पतिवार 14 नवंबर बालदिवस के दिन लाइब्रेरी का सुभारम्भ किया है।
कार्यक्रम में आये मुख्यअतिथि करंजाकला के ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव (मम्मन) एवं खुटहन के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने सम्मिलित रूप से फीता काटते हुए डिजिटल लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय का उद्घाटन संपन्न किया। जे.सी.माडर्न डिजिटल लाइब्रेरी इमामपुर बाजार में स्थित है, जिसके प्रबन्धक डॉ. इन्द्रसेन मौर्य (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) है, ने बताया कि यह एक ई-लाइब्रेरी है। क्षेत्र में शिक्षा को लेकर लोग जागरुक है, परंतु आधुनिक सुविधाओं के अभाव में लोग बेहतर शिक्षा नहीं पा सकते हैं, जिसको लेकर यह लाइब्रेरी खोला गया है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई, की व्यवस्था, न्यूजपेपर, ऐतिहासिक पुस्तक,कानूनी पुस्तक एवं पूरा कैंपस पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा से लैस होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिससे छात्र-छात्राओं का जीवन उज्ज्वल हो सके। बता दें कि डॉ. इन्द्रसेन मौर्य समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते है हर साल ठंढ़ के मौसम में कंबल वितरण, डॉक्टर के रूप में मरीजों की सेवा, स्कूल प्रबंधक के रूप में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की भी कोशिश लगातार रहती है उन्ही एक कोशिशों में एक ये भी कदम है, डिजिटल लाइब्रेरी।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-