REG. No- UP-38-0008143


Ambedkar Nagar : अम्बेडकर नगर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले जौनपुर के चार अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का 60 हजार रुपये व ...।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- संदीप सिंह अम्बेडकर नगर
यूपी के अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट के मामले में शामिल चार अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
बता दें कि 31 अक्टूबर बृहस्पतिवार को शहजादपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी मय फ़ोर्स, कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम, सर्विलांस सेल व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा बीते 24 अक्टूबर की रात तकरीबन 08:55 बजे हुए लूट हुई थी, उसी घटना में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने सिझौली अण्डरपास के बगल से गिरफ्तार कर लिया, दो की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बैग में 95,120.00 रुपये थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों अभियुक्त जनपद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के रहने वाले है। अभियुक्तों में सत्यम गौड़ पुत्र हरिपथ गौड़ (19), शुभम मौर्य उर्फ़ मिंटू पुत्र रामजीत मौर्य (22) निवासी गांव धिरौली लच्छन थाना खुटहन, आकाश यादव पुत्र जनकधारी यादव (21) निवासी मियाचक खुटहन, हिमांशु गौड़ पुत्र रामजग गौड़ (21) निवासी अकबरपुर विशुनपुर खुटहन जौनपुर है। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों के पास से लूट के साठ हजार रुपये दो अदद मोटरसाइकिल व तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ़्तारी कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। वहीँ दो अभियुक्त अभी फरार है जिसमें दिपांकल उर्फ़ हिमांशु व कुलदीप तिवारी निवासी चौबहा सरपतहा जौनपुर है।
● जाने क्या था पूरा मामला - राकेश कुमार पुत्र राम अछैबर वर्मा मोहल्ला वार्ड नं0 22 कृष्णानगर कालोनी ने थाना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को समय लगभग 8.55 बजे रात में वह अपने आदर्श मेडिकल एजेंसी से अपने आवास कृष्णनगर कालोनी के लिए जा रहा था, रास्ते में मायाराम के घर के पास लगभग 09 बजकर 03 मिनट पर पहुंचा ही था की सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये और मेरी मोटरसाइकिल में सटा दिये और उतर कर उन अज्ञात व्यक्तियो में से एक व्यक्ति मारने लगा वही व्यक्ति सीने पर तमंचा लगा दिया दूसरा व्यक्ति डिग्गी तोड़कर बैग निकाल लिया बैग में लगभग दो लाख रुपया और दुकान की चाभी और विल वाउचर था तीसरा व्यक्ति जिसमें सब्जी आदि था वह झोला ले लिया और तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से फरार हो गये।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال