न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ विजय कुमार यादव आज़मगढ़
यूपी के आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी शनि पुत्र सुखराम की दुकान में होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार दीदारगंज मार्ग पर स्थित डीहपुर मोड़ के पूरब तरफ गुमटी में दुकान थी, छः फूट लम्बा व चार फूट ऊंचा लकड़ी का स्थायी काउंटर में रोज की भांति शाम को समान रखकर घर चले गये बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था और लकड़ी काउंटर जिसमे दुकान का समान रखा जाता था मौके गायब था दुकानदार के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल
के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किये, पीड़ित के द्वारा प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।चोर गुमटी तोड़कर समान व लकड़ी का बना काउंटर भी उठा ले गए। दुकानदार द्वारा बताया गया यह दूसरी घटना
है कुछ समय पूर्व भी दुकान का कुछ समान चोर उठा लें गये थे।
-