REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : सिंगरामऊ में ट्रक और बोलोरो में हुई भिड़ंत, छ: घायल।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

सिंगरामऊ जौनपुर : यूपी के जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में हाईवे 731 पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि बोलोरो और ट्रक की आपस में भिड़ंत होंगे है जिसमें करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब नौ बजे हाईवे पर ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पूरी तरह से पलट गई। 
बोलोरो में सवार छः लोग घायल हुए हैं। ये सभी लोग जौनपुर सुल्तानपुर बॉर्डर के करीब स्थित रवनिया सुल्तानपुर गांव निवासी रामकृपाल सिंह सहित परिवार के लोग है। मौके पर प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि गलत साइड से आ रही बोलोरो की वजह से ये हादसा हुआ है। वही इस हादसे में ट्रक चालक को भी हल्की चोट आई हुई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष  अमित सिंह ने बताया की घायल उपचाराधीन है मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال