न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ लक्ष्मण कुमार चौधरी
खुटहन (जौनपुर) खुटहन ब्लॉक मुख्यालय के पीछे खुटहन गांव निवासी अच्छेलाल यादव की दुधारू भैंस को करेंट लगने से उसकी मौत हो गई, भैंस की कीमत 70 हज़ार रुपये बताई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अच्छेलाल यादव कुछ दिनों पूर्व ही 70 हजार रुपये की कीमत की भैंस खरीद कर लाए थे लेकिन शनिवार की देर शाम भैंस ने खुटे से पगहा छुड़ाकर खेत मे चली गई, बगल में लगे खंभे से गुजरे बिजली की तार की चपेट में आ गई, तार के संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं परिजनों में गम का माहौल छाया हुआ था, तो बच्चे रो रहे थे।
अच्छेलाल यादव ने तुरंत ही राजकीय पशु चिकित्साधिकारी चंद्रभान कुमार भारशु को सूचना दिया, डॉ मौके पर पहुंचकर देखा का प्राथमिक उपचार करना चाहा लेकिन तब तक भैंस की मौत हो गई हो चुकी थी, ग्रामीणों की मदद से सुबह भैंस को दफन कर दिया गया।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-