न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थानीय थाना बाज़ार में अपहरण करने में असमर्थ बदमाशों ने गोली मारकर एक को घायल कर दिया। बता दें कि अतुल यादव पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव निवासी उसराबादी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर अपने दोस्त सुमित कुमार के घर शादी में गया था। बारात में ठकठोलिया थाना शाहगंज निवासी विनय कुमार उर्फ छोटू यादव पुत्र स्व. उदयभान यादव भी आया हुआ था। पुलिस ने बताया कि विनय कुमार व अतुल यादव के परिवार के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही है, इसी को लेकर विनय कुमार अपने भाई भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव ,अविनाश यादव व अभिनव खटीक के साथ मिलकर रात्रि में लगभग 10 बजे अहरोला पड़ाव कस्बा शाहगंज में अतुल यादव को मारने पीटने लगे और मोटरसाइकिल पर बिठाने लगे। अतुल यादव के किसी तरीके से बच के भागने के दौरान अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव ने अतुल पर गोली चला दी, भागने की वजह से गोली उसे नही लगी लेकिन गोली राहगीर रामअवध राजभर के पैर में लग गई, गोली लगते ही वह घायल हो गया, जिनका ईलाज सदर जौनपुर में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है। इस घटना के संबंध में थाना शाहगंज में संबंधित धारा 192(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 3( 5), 140(1), 62, 109(1) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 बनाम विनय कुमार उर्फ छोटू यादव, भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव, अवनीश यादव, अभिनव खटीक पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है साथ ही पिस्टल भी बरामद की है।
-