REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : बीरभानपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ,उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन


न्यूज़ अब तक की सभी खबरें अब डेली हंट व गूगल न्यूज़ पर भी उपलब्ध है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ,उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन ।मान्यता है कि सूर्योदय के समय अर्घ्य देने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान प्राप्ति की मनोकामना और संतान की रक्षा का वरदान मिलता है।

बुधवार को खरना पूजन के दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास कर शाम में भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। गुरुवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
व्रतियों ने जल में खड़े होकर पवित्रता के साथ फल, मिष्ठान, नारियल, पान-सुपारी, फूल, अर्कपात से भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की। आज सुबह कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय पर्व संपन्न हुआ। अर्घ्य व पूजन करने के बाद व्रतियों ने घाट पर पारण कर पर्व का समापन किया। 
अमित कुमार सिंह, संजय सिंह, संतोष प्रजापति, बिंद पाल, राजू वर्मा आदि भक्तों का परिवार इस पूजा में शामिल हुआ। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान आशुतोष सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह, अक्षत सिंह, करण सिंह, अमन सिंह, विशाल सिंह, राना सिंह समेत तमाम ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


 



-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status