न्यूज़ अब तक की सभी खबरें अब डेलीहंट व गूगल न्यूज़ पर भी उपलब्ध है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में परीक्षा परिणाम आते ही पास हुए परीक्षार्थियों के स्वजनों में ख़ुशी का माहौल है। इसी क्रम में खुटहन थाने के सामने स्टेट बैंक बाई पास रोड़ पर स्थित डिजिटल लाइब्रेरी खुटहन में मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की गई लाइब्रेरी में उपस्थित सभी बच्चों और बच्चियों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
लाइब्रेरी संचालन ने बताया कि हमारे यहाँ पढ़ने वाले लड़के विनय कुमार यादव निवासी ग्राम उचैना खुटहन का उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में नाम चयनित किया गया है, विनय कुमार यादव होनहार एवं पढ़ाई में अच्छे है। इन्होंने अच्छे नम्बरों से इस भर्ती में अपना जगह बनाया है।
विनय कुमार यादव ने बताया कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो और कुछ करने का दृढ़ संकल्प हो तो मंजिल दूर नही होती, सफलता जरूर मिलती है, विनय कुमार यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता,भाई-बहन,गुरुजनों और लाइब्रेरी संचालक को दिया बताया कि संचालक हमेशा सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करते है।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-