REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : चंद्रा पैराडाइज इंटर कॉलेज ने एक बेहतरीन पहल की, की शुरुआत अध्यापक और अभिभावकों की हुई मुलाकात।


न्यूज़ अब तक की सभी खबरे अब डेलीहंट व गूगल न्यूज़ पर भी उपलब्ध है।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
खुटहन (जौनपुर) चंद्रा पैराडाइज इंटर कॉलेज में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग का हुआ आयोजन, बता दें कि यह एक अच्छी पहल की शुरुआत हुई है, अच्छे और बेहतर कल की नींव रखी गई
,छात्र-छात्रों के विकास के लिए पी.टी.एम का आयोजन किया गया जिससे अभिभावक अध्यापक एवं बच्चों को स्‍कूल में टीचर आमने सामने मिलने पर ही उनके व्यवहारिक जीवन के बारे में पता चलती है। ऐसे में आपको अपने बच्‍चे की सही प्रोग्रेस, सामाजिक जीवन एवं सुधार करने के लिए पेरेन्‍ट-टीचर मीटिंग में जरूर जाना चाहिए।
पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) यानी अभिभावक-शिक्षक बैठक, इस कार्यक्रम में माता-पिता और शिक्षक के बीच एक बैठक होती है. इस बैठक में, बच्चे की प्रगति और सीखने के बारे में बातचीत होती है. इस बैठक का मकसद, माता-पिता और शिक्षक के बीच मिलकर बच्चों के भविष्य को आगे कैसे ले जाना चाहिए उनके आगे का जीवन कैसे बेहतर कर सकते है सभी बात करना होता है, ताकि बच्चे के विकास में मदद मिल सके। आपका बच्‍चा क्‍लास में अच्‍छा कर रहा है तो भी आपको उसके टीचर से बात करके उसके काम में और सुधार लाने के लिए बात करनी चाहिए। कुछ बच्चे दूसरे बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करता है, क्या वो क्‍लास में दूसरे बच्‍चों और टीचर से घुल-मिल कर बात करता है या फिर वह चुप-चाप किसी कोने में बैठा रहता है, स्कूल के बहाने कही और घूमने तो नही जाता है, ज्यादा समय पढ़ाई में न लगाकर किसी और जगह समय देता है, इन सब बातों का पता लगाने के लिए पी.टी.एम में जरूर जाएं. आज के इस कार्यक्रम में चन्द्रेश यादव प्रधानाचाथ,विनोद कुमार उपप्रधानाचार्य, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय,राजेन्द्र प्रसाद यादव,रामदवर यादव, रामबदन यादव,अखिलेश यादव,शैलेंद्र कुमार  उपाध्याय, सिकन्दर यादव, कमलेश ओझा,चंद्रजीत,आनन्द विश्वकर्मा, हेमचन्द्र यादवआदि लोगों मौजूद रहे।




-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



   
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Subscribe Youtube Subscribe Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Subscribe Youtube Subscribe Now

نموذج الاتصال

DMCA.com Protection Status