REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : अनुराग यादव हत्याकांड का छठवां आरोपी गिरफ्तार मांग अधूरी, देखें पुलिस का पूरा खेल।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते 30 अक्टूबर को ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड के सभी छः आरोपियों को पुलिस ने सःसम्मान के साथ जेल व बाल सुधार गृह में पहुंचा भेज दिया है। सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कहांनी कुछ अलग अलग ही गढ़ी गई है लेकिन सच तो यही है कि पुलिस और हत्यारो के बीच हुए तालमेल के चलते सभी हत्यारे खुद ही थाने में आकर अपने आप को समर्पित किये है। थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने अपने अभिलेख में छठवें अभियुक्त की गिरफ्तारी का दावा करते हुए जो कहांनी तैयार की है उसके अनुसार हत्याकांड के छठवें अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयोग किया गया तलवार, एक रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। इससे पूर्व इस जघन्यतम हत्याकांड के पांच आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
बताते चलें की कबिरुद्दीनपुर गांव  निवासी ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जमीनी विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तलवार से हमला करके उसके गर्दन को काटकर धड़ से अलग कर दिया गया था, एक झटके में उभरते खिलाड़ी की जीवन लीला खत्म हो गया। नवयुवक का सिर धड़ से अलग होने की खबर मिलते ही देशभर में सनसनी फैल गई थी। परिवार वालो ने इस दिल दहला देने वाली घटना में छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें मुख्यारोपी सहित पांच लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी।
● गिरफ्तारी की कहानी- क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार ने बताया कि इस मामले के छठवें आरोपी लालमोहन यादव पुत्र स्व. फेरु यादव निवासी ग्राम कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर को अमरा व असवारा जाने वाले मार्ग पर नहर की पटरी से पुलिस ने बीती रात मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लालमोहन के बताये गये स्थान से घटना में प्रयोग किया गया 1 तलवार मय म्यान व एक नाजायज रिवाल्वर बरामद किया गया, पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी 06 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गयी है। पुलिस ने लाल मोहन यादव को मुअसं 250/ 24 ,धारा 3, 191(3),131,103(2), 61(2) (ए) तथा 07 सीएलए एक्ट के तहत जेल रवाना कर दिया गया है।
इस घटना के दो नाम जद नाबालिक अभियुक्त सूरज और शशांक को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। अब पुलिस अपनी जिम्मेदारी से खुद को मुक्त मान रही है। इस हत्याकांड की घटना के बाद थाना गौराबादशाहपुर पुलिस की भूमिका को लेकर ग्रामीण जनो के बीच जो किरकिरी हुई है उसका कोई पुरसाहाल नहीं है। इसके बाद भी पुलिस अपने तर्क के जरिए अपनी पीठ अपने से ही थपथपा रही है। मृतक अनुराग यादव की दोनो बहने और ग्रामीण जन न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने वही किया जो इन अभियुक्तो के साथ नहीं करना चाहिए। अब इस हत्याकांड के सभी नामजद अभियुक्त गण जेल की सीखचों में कैद हो चुके है। अब जनपद वासियों की दृष्टि न्याय पालिका टिक गई है कि न्यायपालिका कब और क्या तथा कैसा न्याय इस जघन्यतम हत्याकांड के बाबत करेगी।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال