REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : 23 दिन तक चला ईलाज फिर भी नही बची जान, दीपावली के दिन मनबढ़ों ने की थी पिटाई।


न्यूज़ अब तक की सभी ख़बरें अब डेलीहंट व गूगल न्यूज़ पर भी उपलब्ध है।

यूपी के जौनपुर जिले में कुछ महीनों से ये क्या हो रहा है, लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है, तमाम घटनाएं हो रही है। बीते कुछ दिनों पूर्व जौनपुर के ही मढ़ी गांव में दीपावली की रात मनबढ़ों की पिटाई से घायल अनुसूचित जाति के युवक की शुक्रवार शाम बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई, इससे स्वजनों का गुस्सा फूट पड़ा और शव लेकर थाने पहुंच गए, थाने में पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया, किसी तरह से क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार 31अक्टूबर दीपावली की रात लगभग 09 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव निवासी सूरज गौतम अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, वह गांव की पुलिया पर पहुंचा था कि वहां पहले से मौजूद गांव के चार मनबढ़ युवकों प्रद्युम्न यादव, आशीष यादव, अजय यादव और अजय यादव ने सूरज को बिना किसी बात के जातिसूचक शब्दों से गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों ने सूरज को जमकर लाठी-डंडे से पीट दिया। पिटाई से सूरज के सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे वह वहीं पर बेहोश हो गया, आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में परिजनों ने उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। नेवढ़िया पुलिस ने मां जावित्री की तहरीर पर एससीएसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों आशीष, अजय पुत्र सुभाष यादव और प्रद्युम्न यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं चौथा आरोपी अजय यादव पुत्र चंद्रप्रकाश फरार चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को शव मिलने के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिए, प्रदर्शन के दौरान परिजन किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की जिद पर अ़ड़े थे, वे मामले में कार्रवाई और सहयोग राशि की मांग कर रहे थे। सीओ मड़ियाहूं संजय वर्मा और सर्किल के सभी थानों की पुलिस, एक प्लाटून पीएससी भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद सीओ के समझाने बुझाने और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और शव को घर ले गए। थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित पांडेय ने बताया कि परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले गए हैं, मामले में कार्रवाई की जा रही है।


-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال