न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ मोहम्मद वाकिब स्टेट हेड
यूपी के आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पलियामाफी गांव का पीड़ित कई महीनों से नाली और रास्ते के लिए अधिकारियों कर्मचारियों के ड्योढ़ी का चक्कर काट रहा है,पीड़ित के नाली का पानी घर में बह रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सेराज अहमद पुत्र मो. शरीफ ने तहरीर देकर पड़ोसी पर नाली बंद करने का आरोप लगाया था, बताया कि नाली का पानी पड़ोसी द्वारा जबरन दीवार बना कर रोक दिया गया, थाना फूलपुर को कई बार तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
बता दें कि 14 नवंबर को नायब तहसीलदार के द्वारा हल्का लेखपाल को आदेश दिया गया था कि पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर स्थिति देखें और नियमानुसार कार्यवाही करें। आदेशित करने के बाद आज तक लेखपाल मौके पर नही पहुँचे और न ही कोई जानकारी दिए। वहीं सूत्र बताते हैं कि राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा गरीबों की सुनवाई नही की जाती है, कहा कि पलियामाफी गांव में राजस्व विभाग की टीम जाना ही नही चाहती। पीड़ित के घर में घर के नाली का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से पीड़ित परिवार के परिजनों को तमाम बीमारिया हो सकती है। अधिकारियों कर्मचारियों को इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए, जौनपुर की घटना की तरफ कोई अनहोनी जिस दिन हो गई तो लोगों को पछताने के अलावा कुछ नही होगा।
Tags
आज़मगढ़ न्यूज़
-