न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ मोहम्मद वाकिब जौनपुर
जौनपुर में CTET परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार महिला को किया गिरफ्तार, महिला ख़ुद की परीक्षा के बजाय दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही थी, बता दें कि डा० अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देश में CTET परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की डियूटी लगयी गयी थी, इसकी क्रम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने टीम के साथ भ्रमणशील थे कि CTET परीक्षा केन्द्र माउण्ट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज में प्रधानाचार्या द्वारा अभ्यर्थीयों के अभिलेखो का मिलान किया जा रहा था, जिसमें पाया गया कि अभ्यार्थी ब्यूटी यादव पुत्री राम आसरे यादव निवासी खानपुर अंगुली थाना खुटहन जिला जौनपुर के स्थान पर शिखा यादव पुत्री इन्दल प्रसाद यादव निवासी ग्राम काजीशाहपुर थाना खुटहन जौनपुर परीक्षा दे रही थी, जिसके बाद बक्शा पुलिस ने धोखधड़ी और आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके परीक्षा देने की सूचना पर पकड़ लिया गया, प्रधानाचार्या द्वारा दिये गये तहीरीर के आधार पर उक्त थाने पर संबंधित धारा 318(4)/319(2)/338/336(2)/340 BNS व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्ता शिखा यादव पुत्री इन्दल प्रसाद यादव निवासी ग्राम काजीशाहपुर पोस्ट खुटहन थाना खुटहन जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया।
-