न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ मोहम्मद वाकिब जौनपुर
यूपी के जौनपुर जिले में एक और महिला CTET की परीक्षा देते हुए गिरफ्तार की गई है, महिला यह परीक्षा अपना नही बल्कि दूसरे का दे रही थी जिसके बाद जफराबाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार इस मामले का खुलासा तब हुआ जब चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी जगदीशपुर जौनपुर में ड्यूटी के दौरान कालेज के उपप्रधानाचार्य द्वारा अभिलेखो का मिलान किया जा रहा था, कालेज के अन्य कर्मचारियों द्वारा मिलान करते समय पाया गया कि अभ्यार्थी पूनम यादव पुत्री शिवशंकर यादव के स्थान पर मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान उम्र-32 वर्ष ग्राम कटघरा थाना लाईनबाजार जौनपुर परीक्षा दे रही थी, जिसके बाद पुलिस ने धोखधड़ी और आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके परीक्षा देते हुए पकड़े जाने पर मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में थाने पर धारा 318(4)/319 (2)/338/336(2)/340 BNS व 6/10 उत्तर प्रदेश, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया।
-