न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश-प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर जिले में लगातार एक के बाद एक ट्रांसफर आदेश जारी किये जा रहे है। बता दे कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा के द्वारा एक निरीक्षक एवं तीन उपनिरीक्षक को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि सत्य प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर से प्रभारी निरीक्षक मडियाहू बनाया गया व उपनिरीक्षक अनिल कुमार थाना मडियाहू से पुलिस लाइन भेज दिया गया। उपनिरीक्षक यजुवेंद्र कुमार सिंह पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष सिंगरामऊ बनाये गये एवं उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह स्वाट 2 से हटाकर अब थानाध्यक्ष मछली शहर बनाया गया है। बता दे किया ट्रांसफर 09 दिसंबर की देर शाम की गई।
-