REG. No- UP-38-0008143


Success story : जौनपुर की बहू ने जनपद का नाम किया रोशन, बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रेनू भास्कर का प्रवक्ता पद पर हुआ।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र के मलुकपुर गांव निवासी रेनू भास्कर का बिहार लोक सेवा आयोग  परीक्षा में प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है, इस सफलता को प्राप्त करने के लिए भास्कर ने बड़ी ही चुनौतियों का सामना किया और अंत में सफलता प्राप्त की, कहते है यदि लक्ष्य निर्धारित हो और मन में दृढ़ संकल्प हो तो हर असंभव कार्य सम्भव किया जा सकता है और रेनू भास्कर ने यह कर के दिखाया। रेनू भास्कर ने स्नातक, परास्नातक, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री सभी ससुराल में रहकर प्राप्त की है।

भास्कर ने बताया कि पांच बच्चों को संभालना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन मेरे बच्चों ने खास कर मेरी बड़ी बेटी नित्या ने मेरी मुसीबतों में हाथ बटाया, बच्चों को छोड़ जब बाहर रहकर पढ़ाई करती थी तो कभी-कभी आंखों से आँशु आ जाते थे बच्चों से दूरी बनाना माँ के लिए किसी पहाड़ को तोड़ने से कम नही था, तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए भास्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सफलता पाई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की थी। रेनू भास्कर ने 124वें रैंक प्राप्त की हैं। भास्कर इलाहाबाद में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रही रेनू भास्कर के पांच बच्चे हैं बड़ी बेटी नित्या UPSC की तैयारी कर रही है। अपनी पढ़ाई के साथ सभी बच्चों के पढ़ाई-लिखाई का ध्यान रखते हुए खुद प्रवक्ता के पद पर चयनित होना बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य रहा। पति त्रिवेणी बाहर शहर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते है। रेनू भास्कर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर अयोध्या प्रसाद और भाई कृष्ण कुमार और जेठानी व गुरुजनों को दिया है। रेनू भास्कर के इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है।





-
और नया पुराने



 

Powerd by

ads

 ------- ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status