न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @डॉ. दशरथ यादव शाहगंज जौनपुर
इस समय पूरा प्रदेश ठंड से कांप रहा है इस कंपकपाती ठंड में न कहीं अलाव की ब्यवस्था व न कहीं रैन बसेरे की ब्यवस्था सरकार द्वारा की गई है मिडिया के लोगों को ठंड से बचते हुए खुद टायर जलाकर चट्टी चौराहों पर अलाव तापते रहे लोगों ने बताया कि अभी तक साहब की तरफ से अलाव व रैन बसेरा की ब्यवस्था नहीं किया गया साहब का पूरा तंत्र कुम्भ की तैयारी में जुटा हुआ है लोंगो का कहना है इस समय जनता भाड़ में जाए एक समय ऐसा भी आएगा कि असाढ़ू मेढक की तरह वोट मांगने के लिए पछ व बिपक्ष के नेता जनता का आंसू पोछने के लिए अपने दोनों बाहें फैला देते है इस समय कोई भी साहब लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं।
-