न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
खुटहन (जौनपुर) माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर एक दिवसीय समस्त ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में ब्लॉक मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। ब्लॉक मुख्यालय परिषद में गौवेंद्र सिंह जिला पंचायत एवं एडीओ पंचायत रामअवध व अन्य के समक्ष बैठक बुलाई गई थी। आज के बैठक में ग्राम सभा में कैसे परिवार रजिस्टर मृतक व जन्म प्रमाण पत्र खेत की मेड़बंदी व सम्मिलित कारण कच्चे व पक्के कार्यो के संबंध में प्रधानों को जानकारी दी जानी थी। लेकिन 95 ग्राम प्रधानों में लगभग बीस ग्राम प्रधान ही उपस्थित रहे.
जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने सख्त लहजे में कहा था कि सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षित होना चाहिये जिससे सरकार द्वारा समस्त योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा सके, लेकिन ग्राम प्रधानों ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की और बैठक में नही पहुँचें। बताते चलें कि जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सरकार ने लोगों की समस्याओं को जानते हुए प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने का निर्णय भी लिया था।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-