न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ठंड से लोगों का जीना बेहाल हो गया है ऐसे में जिले में तमाम जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन ऐसे कई बाजार एवं शहर भी हैं जहां अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है बता दे की जौनपुर जिले की खुटहन बाजार में भी अभी तक राहगीरों, दुकानदारों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. बता दे की खुटहन बाजार रात के 09 से 10 बजे तक खुला रहता है, तमाम राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वही बता दे की चौराहे पर कई होमगार्ड व सिपाही सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं जिन्हें रात में ठंड से ठिठुर कर रहना पड़ता है। कई बार देखा गया कि होमगार्ड द्वारा इधर-उधर से कागज एवं लकड़ी उठाकर एक जगह रखकर आग जलाकर ठंड भगाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में जिम्मेदारों की जिम्मेदारी बनती है कि बाजार में अलाव की व्यवस्था करें जिससे राहगीरों एवं बाजार में रहने वाले दुकानदारों और सिपाही आसानी से ठंढ को भगा सकें।
-