न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव में रविवार को खेत में काम करने के दौरान पति-पत्नी के गायब हो जाने की घटना सामने आई थी,जिसके संबंध में पुलिस ने एक नामजद आरोपी कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
बता दें कि अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र स्व० मनरेज सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 55 वर्ष जिसे आज सुबह 08 बजे फिरोजपुर के आगे पटैला रोड़ खुटहन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
● क्या था पूरा मामला- पुलिस ने बताया कि सोमवार 06 तारीख को वादिनी मुकदमा सरिता कुमारी की तहरीर प्राप्त हुई कि 05 जनवरी रविवार की सुबह बटाई का खेत सीचने उनके माता-पिता गांव के पश्चिम तरफ गए थे। खोजने के पश्चात भी माता-पिता नहीं मिल रहे हैं, इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत होकर विवेचना शुरू हुई बताया कि उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव विवेचना कर रहे थे कि दौराने विवेचना उस खेत में जहाँ अपहृत दमपत्य काम कर रहे थे वहा से उनका चप्पल, फावडा,कम्बल,साल व चप्पल व मोजा बरामद हुआ, उसी दौरान वादिनी सरिता के बयान व तहरीर के आधार पर एक लोग को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र स्व. मनरेज सिंह आदि का नाम प्रकाश में लाते हुए 07 जनवरी को समय 08.10 बजे फिरोजपुऱ के आगे से पटैला सड़क से घटना में प्रयुक्त बोलेरो के साथ अभियुक्त कमलेश सिंह को अन्तर्गत धारा 140(1)बीएनएस गिरफ्तार किया गया।
● गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश सिंह ने क्या कहा ?
गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश सिंह उपरोक्त द्वारा अपने धारा 180 बीएनएस के बयान में यह स्वीकार किया गया कि अभियुक्त द्वारा अपनी फसल को जानवरो से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा गया था. छूट्टा मवेशियो से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल के बिजली से तार को कनेक्ट कर दिया गया था ताकि जानवरो को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाए इत्तफाक से इस करेन्ट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गयी और दिनांक 05.01.2025 को जब प्रातः अभियुक्त कमलेश सिंह अपने खेत मे पहुचा तो बिजली के करेन्ट से रामचरित्र व किस्मत्ती देवी को मरा हुआ पाया। इस घटना को देखकर वह डर गया और अपने घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनो के शव को बासूपुर नहर में डाल दिया।
-