न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के जगबंदनपुर गांव निवासी डॉ० आलोक कुमार यादव पुत्र जयनाथ यादव ने विदेशी मेडिकल की परीक्षा FMGE/MCI को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर अपने परिवार क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले डॉ० आलोक कुमार यादव ने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत अपने क्षेत्र के सहयोगियों की दुयाये और माता पिता का आशीर्वाद ,ईश्वर में आस्था तथा अपने बड़े भाई डा॰ आशीष यादव की पॉजीटिव सोच उनके संघर्ष शील जीवन के परिणाम को बताया !
डॉ॰ आलोक कुमार यादव 2011-13 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन जौनपुर से किये, उसके बाद कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर 2017 में दंत चिकित्सक बन गए. एक साल की प्रैक्टिस के बाद उन्होंने बतौर डेंटल चिकित्सा अधीक्षक के रूप में पतंजलि में कार्य किया. उसके बाद उन्होंने 2019 में नीट की परीक्षा पास किया, 2019 से 2024 तक 5 वर्ष के सफर में उन्होंने MBBS की डिग्री को पूर्ण कर लिया. उसके बाद भारत में होने वाली FMGE/MCI परीक्षा की तैयारी दिल्ली में की, अथक प्रयासों ने रंग लाया और 06 महीने की कड़ी तैयारी और 16 घंटों की पढ़ाई ने अपना कमाल दिखाया और 19 जनवरी 2025 के परीक्षा परिणाम ने सभी का दिल जीत लिया और FMGE/MCI की परीक्षा पास कर लिए, हैरानी लोगों को तब होती है जब ये जानते है कि डॉ॰ आलोक कुमार यादव की पहली बार में ही सफलता मिल गई वो भी महज 28 वर्ष की उम्र में। डॉ आलोक कुमार यादव इतने कम उम्र में ही दो-दो बार डॉक्टर बन मिशाल कायम कर दिया है।
आगे क्या कुछ और कहा इन्होंने,कैसी रही संघर्ष भरी कहानी देखें इस वीडियो में -
Tags
जौनपुर न्यूज़
-